स्वछ भारत अभियान सीखा गया एक अंग्रेज 🫡🫡🫡🫡🫡🫡
ट्रैन की सफर की एक बात है... एक बार मे berahmpur ओड़िसा से Coimbatore सफर कर रहा था। बोगी मे यात्री खचा खच भरे हुवे थे..
मेरे पास स्लीपर का वेटिंग टिकट था पर वह वेटिंग मे था। मे किसी प्रकार से किसी एक भाई की सीट पे बैठ कर जा रहा था। मेरे सामने वाले एक सीट पे एक अंग्रेज पर्यटक बैठा था।मे उसको बहुत समय से वॉच कर रहा था। उसने सीट के एक कोने मे एक बड़े से काली प्लास्टिक की पन्नी रखी थी। और वह सफर के दौरान जो भी खाता था उसका वेस्टज उस काली पन्नी मे रखता था।
पहले बार जब उसको देखा तो एकदम अजब सा लगा...... ऐसा लग रहा था की यह कही पागल तो नहीं है...... पुरे 23 घंटे के सफर मे उसने जितना भी खाया पिया उन सब का वेस्टगे सब उस पन्नी मे कट्ठा करता गया। और सामने बैठे हम भारतीय कुछ भी खाना और सीट के निचे नहीं तो खिड़की से बाहर कर रहे थे।जब ट्रैन चेन्नई मे जाके रुकी तब सभी यात्री उतरने लगे मे उस अंग्रेज को एक दम से देख रहा था की अब वह क्या करने वाला है।
फिर मैंने उसे देखा वह ट्रैन से उतरते समय अपने लगेज के साथ साथ उस काली प्लास्टिक की पंही को भी लेके उतरा। और वह आगे बढ़ने लगा। मेरे लिए वह समय इतना उत्सुकता था की में उसे शब्दो में बया नहीं कर सकता। फिर में भी उसका पीछा करता गया...... मुझे जानना जरुरी था की वह उस पंही के कचड़ा को क्या करेगा.....
फिर थोड़ी आगे चलके उसे एक डस्टबिन दिखा और उसने उस कचड़े की पंही को उस डस्टबिन में डाल दिया। यह है स्वच्छ भारत अभियान। मै देखते ही रह गया मुझे उस अंग्रेज से कुछ कहने की हिम्मत नहीं हुवा। और मुझे अपने आप पे बहुत सर्मिन्दगी महसूस हो रहा था।
दोस्तों हम स्वछता भारत अभियान करते है सेल्फी लेते है सोशल मीडिया पर पोस्ट करते है पर उस अंग्रेज ने जो स्वच्छ भारत अभियान का एक मिसाल देके गया उसके मुकाबले हमारा मिशन बिलकुल जीरो है।
अपने आप में इतना दिसप्लिन कहा लाते है अंग्रेज़..... कहा से सीखते है.... जिसमें निस्वार्थ देश सेवा है। और हम हज यात्रा तीर्थ यात्रा आदि में सफर करते है जब की मुँह से उप्पर वाले का नाम लेते है और यात्रा के दौरान खाया पिया और कचड़ा सीट के निचे..... कैसे होगा देश स्वछ। हमारे देश के माननीय प्रधान मन्त्री महोदय ने सभी देश वासियों को स्वच्छ भारत अभियान का एक मिसाल दिशा निर्देश के तोर पे हम सब में दे दिए है परन्तु हम अभी भी सिमित है।
एक कदम और स्वछता के लिए। स्वच्छ भारत अभियान..... देश रहे स्वच्छ हम रहे बीमारियों से मुक्त। Jai हिन्द 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏